About the Jagrik
संस्थाका नाम :- परिवर्तन सार्वजनिक ट्रस्ट स्कूल का नाम :- माध्यमिक विद्यालय तुगा जाम (कुनरिया जाग्रीक नाम :- भारमल केशाभाई संजोट कक्षा :- 9 टास्क :- FD1CG1 ✓संविधान को लागू करें और उसके आदर्शों और संस्थानों, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करें। ✓બંધારણનો અમલ કરવો અને તેના આદર્શો અને સંસ્થાઓ, રાષ્ટ્રીય ધ્વજ અને રાષ્ટ્રીય ગીતનો આદર કરવો. ✓Implement the Constitution and respect its ideals and institutions, the national flag and the national anthem. मुझे टास्क ये दिया गया था के हमारे भारत की संविधान की कर्तव्य पर अभ्यास करना है ओर इसे में 3 उदाहरण याद करने है जिसमे मैनें किसी वैक्तीका अधिकारों का उल्लंघन किया हो और मैने अपना कर्तव्य निभाने में कोई गुस्ताखी की हो तो मुझे माफी मांगनी है ओर उस पर पत्र लिखा है। •तो मुझे सुरु में इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं संविधान केसे बना है। कर्तव्य केया है।अधिकार केया है। जबकि ये मेरे विषय में भी आता है संविधान का पाठ में इतनी अहमियत नहीं देता संविधान को क्यू मुझे संविधान के बारे मैं काम जानकारी थीं सुरु सुरु में मुझे ये सब अजीम लगता था में बिलुक अच्छा मेसुस नहीं करता था यह मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था फिर में यह सीखता था दूसरे छात्रों को देखर। जब मैने 2 दिन का कार्यशाला में संविधान की फिल्म देखी और झमघड किया तब मुझे थोड़ा थोड़ा समझ आने लगा और में संविधान के बारे में इंटरनेट पे खोजने लगा संविधान के वीडियो देखने लगा और संविधान की किताबे पढ़ने लगा तब मुझे हमारे कर्तव्य और अधिकार के बारे जानकारी मिली फिर में इसमें ज़ाहदा दिलचस्पी लगी इस विषय में। •फिर मैने अपने माता पिता से माफ़ी मांगी क्यू के हम सबसे ज्यादा हम अपने माता पिता के कर्तव्य को भूल जाते है ओर उनका केना नहीं मानते हैं। मैने मेरे माता पिताको माफ़ी पत्र लिखा ओर फिर मैने मेरे दोस्तो को भी पत्र लिख कर माफ़ी मांगी उनसे में कई बार जुठ बोल देता हूं और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता हूं। ओर में कोशिश करता हूं के अब ने अपने कर्तव्य और अधिकार का पालन करुगा ओर सबको आदर्श करूगा ओर मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है। मुझे इसमें बहुत कुछ सीखने को मिला है।




