Sanvidhan Jagrik- AAS,Indore

जागरिक व टास्क की जानकारी:- संस्था आस इन्दौर द्वारा आयोजित संविधान लाइव में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, लेबड, जिला धार में जमघट किया गया। पूजा वास्के एवं निकिता प्रजापत ने बताया कि उन्हें दो ऐसे स्थानों का चयन करना था जहां पर गंदगी बहुत होती थी इन दोनों जागरीको ने ऐसे स्थानों का चयन कर वहां पर सफाई की।

अनुभव :- वहां से गंदगी साफ की तथा साथ ही जो लोग वहां पर कचरा फेंकते थे उन्हें समझाया व गंदगी के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया  बालिकाओं  ने आसपास कॉलोनी में जो लोग कचरा फेंक कर खाली जगह को गंदा कर रहे थे  उन्हें मना किया पास में तालाब था उसके पानी को लोग प्रदूषित करते थे वहां जाकर आसपास के लोगों को जागरूक किया और बताया कि  यह पानी फिल्टर होकर हमारे पीने के काम आता है और आप लोग इसमें कूड़ा कचरा तथा पशु पक्षियों को पशुओं को नेहलाते हो इससे तालाब का जल प्रदूषित होता है हमें जागरूक रहना चाहिए आपको भी आसपास कूड़ा कचरा नहीं फेंकना चाहिए साथ ही आपको अपने नदी तालाब को सुरक्षित रखने का ध्यान रखना चाहिए यह हमारी प्राकृतिक धरोहर है इसको संभाल और सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है

 सीख :- समाज हमारे द्वारा बनाया गया है हमें समाज में स्वच्छता के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी समाज का विकास तभी होगा जब समाज में रहने वाले लोगों का विकास हो तभी हमारा समाज चलेगा और आगे बढ़ेगा!

 प्रभाव:- दोनों jagrik साथियों ने बताया कि जब उन्होंने टास्क को  पूरा किया तो हमारे माता-पिता ने हमें बहुत सराहना दी तथा ऐसा करके हमने भी एक जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा किया।