Sanvidhan Jagrik- AAS,Indore

 जागरिक व टास्क की जानकारी:- संस्था आस इन्दौर द्वारा आयोजित संविधान लाइव में सोफिया पटेल व महक पटेल ने बताया कि उन्हें आंगनवाड़ी में जाकर स्वच्छता से संबंधित जानकारी लेना थी,

अनुभव :- jagrik साथियों ने बताया कि हमारे घर से आंगनवाड़ी दूर थी पर हमें अपना टास्क तो पूरा करना ही था हमने अपने माता-पिता की सहायता ली एवं आंगनवाड़ी गए तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बात की उन्होंने स्वच्छता से संबंधित बहुत जानकारी दी ।जैसे -: छोटे बच्चों के समय पर नाखून काटना , उनके छोटे बाल रखना, स्वच्छ कपड़े पहनाना आदि ।गर्भवती महिलाओं से संबंधित जानकारी मिली । गर्भवती महिलाओं को तिरंगे वाली तीन रंग की थाली देना चाहिए , तीन रंग का मतलब इस प्रकार से उन्होंने बताया कि जैसे

1) हरा रंग-  इसमें पत्तेदार हरी सब्जीया होनी चाहिए!

2) सफेद रंग- इसमें दही एवं दूध से बने पदार्थो का सेवन करना चाहिए।

 3)केसरिया रंग- इसमें फल फ्रूट जैसे संतरे आदि !

 सीख :- Jagrik साथियों का समय पर आना एवं चीजों को लगन के साथ सीख कर अपने आप में बदलाव लाना तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक करना, वास्तव में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है

प्रभाव:- Jagrik साथियों ने बताया कि इस प्रकार के टास्क को पूरा करने के बाद हमें काफी अच्छा लगा तथा आगे और भी हम स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे, सभी बच्चों ने अपने टास्क को उत्साह एवं ईमानदारी के साथ पूरा किया